किशनगंज /सागर चन्द्रा
ऑन लाइन लोन ऐप के चंगुल में फस कर एक युवक 20 से 25 लाख रुपये साइबर ठगी का शिकार हो गया। शहर के दहीपट्टी निवासी संदीप जैन ने साइबर थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवायी है। मामला दर्ज किए जाने के बाद साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व चाइनीज ऐप से पीड़ित ने तीन से चार लोन लिया था। 3000 रुपये , 5000 रुपये व 8400 रुपये का लोन लिया था।
लोन के जमा करने की समय सीमा एक माह थी। लेकिन पांच दिन बाद से ही लोन ऐप के द्वारा पीड़ित के मोबाइल का कॉन्टेक्ट लिस्ट, फोटो व अन्य डेटा हैक कर लिया गया। इसके बाद आपत्तिजनक पोस्ट के जरिये पीड़ित को ब्लैकमेल किया जाने लगा।
इस बीच पीडित ने लोन के नाम पर अब तक 20 से 25 लाख रुपये जमा कर दिया। इसके बावजूद भी लोन ऐप के द्वारा लोन की राशि चुकता नहीं किये जाने की बात कही जा रही है। इससे पीड़ित मानसिक रूप से परेशान हो गया। इधर साइबर थाना की पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए कांड के अनुसंधान में जुट गई है।
