किशनगंज /सागर चन्द्रा
रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने बीआर 37 एए 1354 नंबर की होंडा बाइक को संदेह के आधार पर रोका। तलाशी लेने पर बाइक सवार कुरहानी मुजफ्फरपुर निवासी धरम देव के पास से 375 एम एल की एक बोतल और मरहौरा छपरा निवासी नरसिंह शर्मा के पास से 180 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
जबकि पैदल चेकपोस्ट पार कर रहे पांजीपाड़ा निवासी शहादत आलम के पास से 375 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 233