कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम
सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी कोचाधामन प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत के दो अलग-अलग जगहों पर सड़क जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास और नव निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी एमआर योजना के तहत एक करोड़ 12 लाख की लागत से पाटकोई कला पंचायत के घुरना से कालोसोनी कदम टोला जाने वाली सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया।
जबकि कालोसोनी गांव में विधायक मद से 14 लाख की लागत से नवनिर्मित पीसीसी सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के कई सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक आलम पूर्व उप प्रमुख कैसर आलम मुखिया आजाद हुसैन सरपंच मुख्तार आलम वार्ड सदस्य शकील आलम पूर्व वार्ड सदस्य जमील खान, डॉ अली अख्तर,प्रवेज आलम, तनवीर उस्मानी, फिरोज आलम,अमर पासवान,डॉ मुश्ताक अहमद,सवीह अनवर डेविड,नाहिद आलम,आसिफ आलम शाहनवाज आलम समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
