देश :24 घंटे में 53 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले 871 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 22 लाख 50 हजार के पार पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि  पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 53,601 नए मामले सामने आए है और 871 मौतें हुईं है ।

जिसके बाद देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 22,68,676 पहुंच चुकी है । जिसमें 6,68,929 सक्रिय मामले है और  15,83,490 ठीकहो चुके है ।बीमारी से मृतकों कि संख्या 45 हजार  257 हो गई है ।

देश :24 घंटे में 53 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले 871 की हुई मौत