किशनगंज :पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु ने पहाड़कट्टा थाना का किया औचक निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु ने गुरुवार को पहाड़कट्टा थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओडी ड्यूटी,गुंडा पंजी,स्टेशन डायरी सहित अन्य फाइलों को खंगाला। थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों से एक-एक कर कांडो की समीक्षा की तथा लंबित कांडो का शीघ्र निष्पादन करने के सख्त निर्देश दिए है।

पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेंगनु के करीब चार घंटे के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने कई मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही। इसके बाद थाना के पदाधिकारियो के साथ बैठक की।

उन्होंने अपराध पर शिकंजा कसने के लिए निर्देश दिए है साथ ही बंगाल से आने वाली सभी वाहनों की नियमित रूप से चैकिंग,अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करने, हेलमेट के प्रति बाइक चालकों में जागरूकता पैदा करने एवं थाना में फरियाद लेकर आई महिलाएं और वृद्धजनों पर विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने की बातें कही।

थाना में मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियों से पूछताछ कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष सुनील कुमार छत्तरगाछ कैम्प प्रभारी चंदन कुमार पहाड़कट्टा थाना एस आई ओम प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद थे।

किशनगंज :पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु ने पहाड़कट्टा थाना का किया औचक निरीक्षण