दबंगों ने 10 लाख रुपए मांगा रंगदारी
एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनू ने त्वरित कारवाई करते हुए जांच का दिया आदेश
किशनगंज/अब्दुल करीम
किशनगंज में जबरन जमीन पर कब्जा और रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। मालूम हो की बेलवा निवासी हसीबुर रहमान ने एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु को आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा की छगलिया मौजा अंतर्गत खेसरा संख्या 183 में उन्हें कुल 1 एकड़ 18 डिसमिल जमीन है जिसे वो जोत आबाद कर रहे है ।
लेकिन गांव के ही साबिर आलम ,इस्माइल सहित अन्य लोगो ने बईमानी तथा सभी साजिश रचकर उक्त खाता खेसरा की जमीन को शमीम अख्तर ,माहिर आलम ,मुनीब ,वालीउल्लाह,अनवर हुसैन सहित अन्य लोगो को बेच दिया। पीड़ित ने बताया की सभी लोग ने केबाला में खेसरा नं०- 184 दर्शा कर जमीन को खरीदा लेकिन अब उनकी जमीन जो की खेसरा संख्या 183 में है पर जबरन कब्जा करना चाहते है।
पीड़ित हसीबूर रहमान ने बताया की अब उन्हे धमकी दी जा रही है की जमीन खाली कर दो अन्यथा जान से मार देंगे। उन्होंने बताया की जब मैंने अपने शरीकदार सह, बिक्रीकार मो० इजहार अशरफ को कहा की आपलोग जो खेसरा बेचे हैं वो खेसरा में खरीदार न जा कर मेरे खेसरा में जबरन दखल कब्जा करने का प्रयास कर रहा है और खून खराबा पर उतर आया है।तो इस पर इजहार अशरफ ने उन्हें सांत्वना दिया ,लेकिन इजहार अशरफ की सह पर मुनीब व वलीउल्लाह तथा बेली प्रवीण उर्फ कहकशां तीनों के द्वारा मामला से हटने के एवज में रंगदारी स्वरूप दस लाख रूपए की मांग की गई ।
पीड़ित ने कहा की आरोपियों के द्वारा उन्हें कोर्ट का मुंशी होने का हवाला देते हुए तबाह व बर्बाद करने की धमकी दी गई है ।उन्होंने इजहार अशरफ पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा की इजहार अशरफ के इसारे पर ही यह सारी दबंगई हो रही है ।वही उन्होंने एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु से न्याय की गुहार लगाई है। जबकि आवेदन मिलने के बाद एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने पूरे मामले के जांच का निर्देश दिया है ।
