किशनगंज/रणविजय
पूर्व मंत्री बिहार सरकार सह ठाकुरगंज के पूर्व जदयू विधायक नौशाद आलम को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का उपाध्यक्ष बनाए जाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है। जैसे ही खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है।

पूर्व मंत्री श्री आलम को आयोग का उपाध्यक्ष बनाए जाने की ख़ुशी में एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू है। वहीं पौआखाली नगर बाजार के लक्ष्मी चौक और शीशागाछी में समर्थकों ने ख़ुशी का इजहार करते हुए जमकर आतिशबाजी की है। यहाँ रियाज अहमद, मनोज साह,कामरान एसएन आदि अन्य ने आतिशबाजी की।
इस दौरान जदयू नेता रियाज अहमद और मनोज साह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट हुए कहा है कि, सीमांचल में अल्पसंख्यकों के हितार्थ कार्यों को अब गति प्रदान होगा। इन्होंने कहा कि आयोग के अध्यक्ष उपाध्यक्ष को राज्यमंत्री स्तर का दर्जा प्राप्त है।
किशनगंज के विकास को एक नया आयाम देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री कुमार के निर्णय का हम तहेदिल से स्वागत करते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौसाद आलम को बधाई देते हैं। उधर पार्टी के पदाधिकारी प्रहल्लाद सरकार, नसीम खान, गुलाम हसनैन, सोनी वर्मा, नजरूल इस्लाम, निरंजन सिंह आदि अन्य कार्यकर्ताओं समर्थकों ने भी ख़ुशी जाहिर कर बधाई दी है।