कटिहार में बिजली आपूर्ति के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने की फायरिंग,दो की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


तीन लोगों को लगी है गोली..दो की मौत, आक्रोशित लोगों ने बिजली कार्यालय में जमकर किया तोड़फोड़ । बारसोई प्रखंड की घटना ।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने न्यायिक जांच की मांग की 

कटिहार जिले के बारसोई में अनियमित विधुत आपूर्ति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा फायरिंग की गई। जिसमे दो युवक की मौत हो है जबकि अन्य एक घायल बताए जा रहे है। बताया जाता है की अनियमित बिजली व्यवस्था को लेकर तय कार्यक्रम के तहत आज बड़ी संख्या में ग्रामीण और प्रतिनिधियों ने बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग अचानक आक्रोशित हो गए।जिसके बाद आक्रोशित लोगों को नियंत्रित करने के लिए पहले पुलिस ने हवाई फायरिंग किया और फिर लाठीचार्ज और भीड़ को खदेड़ने के लिए फायरिंग किया गया।फायरिंग के दौरान प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों पर गोलियां चला दीं गई।जिसमें 3 लोगों को गोली लगने की सूचना है।

स्थानीय लोग और जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की माने तो अबतक एक युवक की मौत हुई है, घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। 
युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यालय में जमकर तोड़ फोड़ किया है। वरीय पदाधिकारी घटनास्थल के तरफ रवाना हो चुके हैं ।वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने घटना की निंदा करते हुए न्यायिक जांच की मांग की है ।उन्होंने कहा की मामले के दोषियों को सख्त सजा मिले वो उसकी मांग करते है साथ ही उन्होंने कहा की यह स्पष्ट है की नीतीश सरकार पहले नौकरी मांगने वाले पर गोली चला रही थी और अब बिजली मांगने वालों पर गोली चला रही है ।

कटिहार में बिजली आपूर्ति के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने की फायरिंग,दो की मौत