
किशनगंज /सागर चन्द्रा
एक नवब्याहता का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला। पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के हारीपोखर वार्ड नंबर दो स्थित घर में 22 वर्षीय मुस्तरी बेगम पति ताहिर हुसैन का मृत शरीर उसके दुपट्टे के सहारे झूलता मिला। आसपड़ोस के लोगों के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद मायके वाले मृतका के ससुराल पहुंचे।
जहां उन्हें मुस्तरी के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की जानकारी दी गई। लेकिन मृतका के शरीर पर चोट के निशान देख कर परिजनों का शक गहरा गया। परिजनों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने ससुराल वालों पर मुस्तरी की गला दबाकर हत्या करने के पश्चात साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ कर मामले को आत्महत्या करार देने का आरोप लगाया।




























