
अररिया /अरुण कुमार
आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर अररिया टाउन थाना में एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर एवं डीएसपी राम पुकार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया।इस क्रम में शांति,सद्भाव और भाईचारे के साथ मोहर्रम पर्व मनाये जाने को लेकर अररिया टाउन थाना परिसर में प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि,बुद्धिजीवी व प्रबुद्ध समाजसेवी शांति समिति की बैठक में उपस्थित हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए अररिया एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने कहा मोहर्रम का पर्व शांति, संयम,सौहार्द व आपसी भाईचारे का संदेश देता है।इस पर्व को आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं।किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और न ही अफवाह के पीछे भागें।समाजिक शांतिभंग करने वाले शरारती तत्वों की सूचना स्थानीय प्रशासन को दें।वहीं अररिया एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने कहा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों की निगरानी के लिए विशेष पुलिस की निगाह रहेगी।डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा,सीसी टीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी ।




























