बाढ़ के दौरान बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीम ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

एसडीआरएफ किशनगंज की टीम ने मंगलवार को टेढ़ागाछ अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी में स्थानीय लोगों एवं स्कूली बच्चों को बाढ़ व आपदा के दौरान बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान बाढ़ जैसी आपदा से बचाव के लिए ढक्कन वाली खाली बोतलों के सहारे पानी में तैरने की जानकारी दी गयी।

जिससे बाढ़ जैसी हालात में घबड़ाने के बजाय बाढ़ से पूर्व अपने अपने घरों में खाली बोतलें इकठ्ठे करके रखने की जरूरत है।जिसको लेकर बाढ़ के दौरान हमें तैरने में सहायता मिलती है। आपदा से बचाव को लेकर विस्तृत जानकारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, सिपाही दिलीप कुमार आदि ने दी।इस दौरान प्रधानाध्यापक भगवान चौधरी,भूपेंद्र कुमार पंकज,राघवेन्द्र तिवारी,जाकी ,प्रमानन्द सिंह,राजकुमार मंडल सहित स्कूली बच्चे एवं स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

बाढ़ के दौरान बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीम ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक