बीआरसी टेढ़ागाछ में एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण चहक का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ /किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ बीआरसी भवन में सोमवार से एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण चहक आयोजित है।चहक माड्यूल आधारित वर्ग एक के नामित शिक्षकों का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण है।जिसमें प्रखंड भर के सभी विद्यालय के कक्षा एक के नामित शिक्षकों ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। मेंटर परमेश्वर कुमार सिंह एवं अख्तर खान ने संयुक्त रूप से बताया कि बिहार शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक के छात्र छात्राओं को खेल- खेल में गतिविधियों के माध्यम से रोचक तरीके से पठन पाठन कराना है।

जिससे बच्चे हाव -भाव के साथ मनोरंजक तरीके से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।इस माध्यम से बच्चों के बीच संख्या ज्ञान के साथ शब्द ज्ञान को खेल गतिविधि कराकर विकसित करना है। जोड़,घटाव, भिन्न ,मापन विधि को टीएलएम का उपयोग करते हुए रोचक तरीके से पढ़ाने-सीखने का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न तरह से शिक्षक- शिक्षिकाओं के बीच गतिविधि का आयोजन किया गया।जिसे सीखकर शिक्षक अपने- अपने विद्यालय में जाकर छात्र – छात्राओं के बीच गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे। इस अवसर पर परमेश्वर कुमार सिंह मेंटर,राज्य स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक अख्तर खान,नौसाद अख्तर,हादी अनवर एवं प्रतिभागी शिक्षक साथी मौजूद थे।

बीआरसी टेढ़ागाछ में एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण चहक का हुआ आयोजन