पूर्णिया /प्रतिनिधि
पूर्णिया जिले की बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित लूट की घटना का पुलिस ने सफलता पूर्वक उद्भेदन कर लिया है।मालूम हो की मामले का वादी ही कांड का असली गुनाहगार निकला है ।गौरतलब हो की बीते 14 जुलाई को चैतन्य इंडिया फिनो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड बनमनखी के फील्ड ऑफिसर गुड्डू कुमार पिता संजय यादव साकिन रमनी वार्ड नंबर 13 मुरलीगंज थाना- मुरलीगंज जिला-मधेपुरा के द्वारा
₹249210 रुपए लूट लेने की शिकायत की थी ।जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच किया गया तो वादी गुड्डू कुमार ही मुख्य आरोपी निकला है ।
पूछताछ के क्रम में गुड्डू के द्वारा बताया गया कि वह और उनके दो अन्य साथी मिलकर योजनाबद्ध तरीके से पैसे से भरा बैग मोहनिया पूर्वी टोला के पास बांस बिट्टी में सुपुर्द कर दिया और अपने साथ लूट होने की घटना अपने कार्यालय शाखा में एवं पुलिस को दिए।एसपी आमिर जावेद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की गुड्डू की निशानदेही के आधार पर उसके अन्य साथी के घर से लूटा गया ₹225000 रुपया बरामद कर लिया गया। घटना में संलिप्त गुड्डू के दो सहकर्मी अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनबमखी श्री हुलाश कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल में थानाध्यक्ष बनमनखी पु0 नि0 सुनील कुमार मंडल, पु0अ0नि0 वरुण कुमार, परि0पु0अ0नि0 राहुल कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी पंकज आनंद, पु0अ0नि0 नवदीप गुप्ता सिपाही इंद्रजीत कुमार सुनील कुमार, रंजीत कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे ।