किशनगंज/इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र से अर्राबाड़ी आदिवासी टोला में आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी समुदाय के लोगों ने सेंगेल अभियान के तहत पांच सूत्री मांगो के पूरा नहीं होने पर झारखंड के मुख्य मंत्री हेमंत सुरेन,राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू,तथा पूर्व मुख्य मंत्री बाबू लाल मरांडी का पुतला दहन किया।
इस मौके पर दर्जनो आदिवासी महिला पुरुष मौजूद रहे।रविवार को प्रखंड क्षेत्र के आदिवासी टोला अर्राबाड़ी में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासियों ने पांच प्रदेशों में हुल, उलगुलान संकल्प दिवस के रूप में मनाया। जिसमें बिहार सहित असम, बंगाल, उड़ीसा तथा झारखंड राज्य सामिल है।
इसी कड़ी के तहत पोठिया प्रखंड अन्तर्गत रायपुर पंचायत स्थित अर्राबाड़ी आदिवासी टोला में रविवार को दर्जनो आदिवासी महिला पुरुषों ने आदिवासी सेंगल अभियान के तहत रखे गए पांच सूत्री मांग का पूरा नहीं होने से आदिवासियों ने आक्रोश जताया।और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, द्रोपदी मुर्मू तथा पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी का जलाया और तीनों नेताओं के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
सेंगल अभियान का अर्राबाड़ी में नेतृत्व कर रहे बुधु किस्कू, ढेना मुर्मू,ताला टुडू, कुब राज हेमरम, उमेश मरांडी सुपल मरांडी ने उक्त बातों की संयुक्त रूप जानकारी देते हुए बताया की जब तक हम आदिवासियों की मांगे पूरी नहीं होगी हमारा अभियान जारी रहेगा।