किशनगंज /दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा
सामुदायिक स्वास्थ्य दिघलबैंक के द्वारा पंचायत भवन ताराबारी में स्वास्थ्य मेला का किया आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ टी एन रजत ने बताया कि बारिश के मौसम में रोगों का संचार बहुत ही तीव्र गति से होता है जिसमें त्वचा संबंधी रोग, डायरिया, टाइफाइड, वायरल बुखार आदि महत्वपूर्ण है।
इससे किस प्रकार बचना है एवं किस प्रकार के लक्षण होने पर डॉक्टर का परामर्श लेना है इस मेले का मुख्य उद्देश्य है। इसके अतिरिक्त पूरे देश में किशनगंज जिले का प्रजनन दर दूसरे स्थान पर होने के कारण परिवार नियोजन से संबंधित जागरूकता के लिए समुदाय के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार के गतिविधियों में भी तेजी लाया जा रहा है । इस मौके पर सी एच ओ कर्मवीर, एएनएम प्रियंका कुमारी एवं तराबाड़ी पंचायत के लाभार्थी मौजूद रहे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 187