शादी समारोह में गैस सिलिंडर लीक होने से अफरातफरी, बाल बाल बचे लोग

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत धवेली पंचायत स्थित वार्ड नंबर 07 ग्राम पोखरिया में रविवार को मोहम्मद एतवारी के घर में खाना बनाने के क्रम में गैस सिलिंडर में आग लग गयी।जबकि उनके घर में शादी का माहौल था।गैस सिलिंडर के चूल्हे से आग सिलिंडर तक पहुँच गयी।इधर आग लगने से अफरातफरी मच गई।

आननफानन में लोगों ने आग सुलग रही सिलिंडर को किसी तरह से बाहर निकाल कर फेंका गया फिर उसे चट्टी से ढक कर गिली मिट्टी डालकर किसी तरह से आग बुझाई गयी।घटना की खबर सुनते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम के लोगों ने कुशलतापूर्वक आग को बुझा दिया।अग्निशमन टीम में पुलिसकर्मी त्रिशूल कुमार व फतेहपुर थाना के रितेश कुमार भी शामिल थे।मोहम्मद इतवारी ने बताया घर में शादी समारोह का आयोजन हो रहा है।

जिसमें नास्ता व खाना की तैयारी की जा रही थी।अचानक गैस लीक कर जाने से सिलिंडर में आग लग गयी।समय पर अग्निशमन कर्मियों के पहुंचने से बड़ी घटना घटने से टल गई।अग्निशमनकर्मी त्रिशूल कुमार ने बताया धवेली पंचायत के मुखिया उमेश कुमार यादव ने फोन के माध्यम से अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी थी।सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को काबू कर लिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई