कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम
कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत के मदरसा हिफजूल हेकायदुल हक्का कन्हैयाबाड़ी में बैठक का आयोजन किया गया। मदरसा प्रबंध समिति के अध्यक्ष जवादुल हक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हो हंगामा हो जाने के कारण मदरसा प्रबंध समिति के सचिव मुश्ताक अहमद बैठक से चले गए।जिस कारण बैठक स्थगित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मदरसा प्रबंध समिति के सचिव पद पर से मुश्ताक अहमद को हटाने की मांग किया।
इस संदर्भ में मदरसा प्रबंध समिति के अध्यक्ष जवादुल हक ने मदरसा प्रबंध समिति के सचिव मुश्ताक अहमद पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा मदरसा के आमदनी और खर्च को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है जिससे लोगों में नाराजगी है।पिछले 32 सालों से मुश्ताक अहमद मदरसा प्रबंध समिति के सचिव पद पर काबिज है। उन्होंने कहा कि वह मदरसा के लाखों रुपये हजम कर के बैठे हैं।
इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोचाधामन से की जाएगी। बैठक में मुखिया नसीम अख्तर अंसारी, सरपंच प्रतिनिधि मोयसर आलम पूर्व सरपंच प्रतिनिधि नौशाद आलम पूर्व सरपंच अंसार आलम पूर्व उप मुखिया मंजूर आलम, मदरसा प्रबंध समिति के सदस्य राहिल आलम,हाजी मजहरुल हक, मुफ्ती जमील अख्तर, मौलाना साजिद इकबाल,मु राजा नियामत आलम,मुखलिश आलम, अवसार आलम,फरीद आलम,पंच सदस्य साकीर आलम,शाहजाद आलम, जहुर आलम,मु कमरुज्जमा सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद थे।