बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे मृतक जवान
किशनगंज /सागर चन्द्रा
किशनगंज बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय के एक बीएसएफ जवान का भारत बाग्लादेश सीमा पर ड्यूटी के दौरान नदी में डुबने से मौत हो गई।मृतक बीएसएफ जवान की पहचान मुजफ्फरपुर के रहने वाले रवि रंजन के रुप में हुई हैं।मृतक जवान भारत-बांग्लादेश सीमा के चाकलागछ बीओपी मे तैनात थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर को सीमा के पास से बह रही नागरी नदी से उनका शव बरामद किया गया । बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक ड्यूटी के दौरान फिसलने की वजह से वो नदी में गिर गए ।हादसे के बाद अन्य जवान उन्हें इस्लामपुर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।वही अधिकारियो के द्वारा मृतक जवान के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है।वही साथी जवान के असमय निधन पर जवानों में शोक की लहर उमड़ पड़ी है।




























