किशनगंज /सागर चन्द्रा
खगड़ा जुलजूली स्थित संयुक्त श्रम भवन सभागार में शनिवार को श्रम संसाधन विभाग के दो पदाधिकारी,एक लिपिक और जिला नियोजनालय के दो लिपिक के स्थानांतरण के बाद भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में श्रम अधीक्षक बीरेंद्र कुमार महतो, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी, लिपिक जितेंद्र कुमार झा,जिला नियोजनालय के लिपिक गौतम कुमार,बिनोद कुमार को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर विदाई किया गया।इससे पूर्व जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक नारायण वत्स ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्रम अधीक्षक बीरेंद्र कुमार महतो के कार्यों को भुलाया नही जा सकता है।
एलईओ श्री चौधरी कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार,लगनशील और मृदुभाषी पदाधिकारी के रूप में ख्याति प्राप्त है। अपने सरकारी सेवा के दौरान विभागीय कार्य, प्रशासनिक कार्य और ड्यूटी को बखूबी निभाना उनसे सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एलईओ श्री चौधरी ने श्रमिको से जुड़े कार्यों को बखूबी निभाया। इस विदाई समारोह को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शिव कुमार ने कहा सरकारी सेवा में स्थानांतरण और सेवानिवृत होना एक प्रक्रिया है।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्थानांतरित पदाधिकारी और लिपिक ने कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक नारायण वत्स, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ठाकुरगंज शिव कुमार,स्थांतरित लिपिक जितेंद्र कुमार झा,बिनोद कुमार,वाइपी मसरूफ अनवर, डीएसई संतोष कुमार, डीएसएम छोटू साह,कार्यपालक सहायक बलराम पासवान, इंटक के जिला संयोजक अभय कुमार यादव,संतोष कुमार,मनोज कुमार यादव आदि मौजूद थे।






























