आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत,परिजनों में मातम

SHARE:


पौआखाली (किशनगंज)रणविजय


मौसम के मिजाज़ में तब्दीली के बाद आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल पूरा मामला ठाकुरगंज प्रखण्ड के जियापोखर थानाक्षेत्र अंतर्गत बंदरझुला पंचायत के वार्ड नम्बर आठ में स्थित दक्षिण जियापोखर टोला का बताया जाता है, जहाँ मो0 शाहआलम की पुत्री साहिबा खातून की मौत आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हो गई है।

घटना की पुष्टि पंचायत के मुखिया इकरामुल हक औ पूर्व मुखिया साबीर आलम ने भी की है जिन्होंने बताया है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी घटना की सूचना है। हालाँकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। बताया जाता है कि मृतका की तीन से चार माह पूर्व ही सिंघिया लोहागाड़ा में शादी हुई थी,जो फ़िलहाल अपने पति के साथ मायके आई हुई थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर जब वह अपनी छोटी बहन के साथ खेत में रोपाई कर रहे मजदूरों के लिए खाना लेकर गई तो घर लौटने के क्रम में आकाशीय बिजली की वह चपेट में आ गई, जिस कारण तत्काल ही उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना में छोटी बहन सुरक्षित बतायी जा रही है।उधर इस घटना से मृतका के घर टोला में मातम पसरा है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गाँव से भी लोग मृतका के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे थें जबकि परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थें।

सबसे ज्यादा पड़ गई