किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने छह पियक्कड़ों को गिरफ्ताऱ किया है। रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान डाकपोखर टेढ़ागाछ निवासी बबलू कुमार मंडल, विवेक कुमार, अलता कोचाधामन निवासी अनवर हुसैन, चुनीमाड़ी बहादुरगंज निवासी अकील आलम, चकला निवासी राजकुमार यादव और कुमारखंड मधेपुरा निवासी अशोक मिस्त्री को गिरफ्ताऱ किया गया।
लेकिन राजकुमार के द्वारा जुर्माने की राशि अदा नहीं किये जाने पर उसे जेल भेज दिया गया। जबकि शेष आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 179





























