किशनगंज :तालाब में नहाने के दौरान डूबने से नाबालिग की हुई मौत ,परिजनों में मचा कोहराम

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

स्नान करने के दौरान गहरे पानी में समा जाने से एक बच्ची की मौत हो गई। टाउन थाना क्षेत्र के चकला वार्ड नंबर आठ निवासी 13 वर्षीय दिलफरोज अपनी सहेलियों के साथ घर के निकट स्थित तालाब में स्नान करने गई थी। लेकिन विगत दिनों से जारी बरसात के कारण तालाब में पानी लबालब भरा था। जिसका तनिक भी भान दिलफरोज को नहीं था। तालाब में उतरते ही वह गहरे पानी में समा गई।

सहेलियों के द्वारा शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने आसपड़ोस के लोगों की मदद से उसे तालाब से बाहर निकाला। परिजनों ने दिलफरोज को जीवित मानकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सक के द्वारा जांचोपरांत मृत घोषित करते ही परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई