किशनगंज :सामान चुरा कर भाग रहे युवक को लोगो ने दबोचा,जमकर हुई पिटाई,पुलिस ने अस्पताल में करवाया भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

लोगों ने सामान चोरी कर भाग रहे एक चोर को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। आरोपी महीनगांव स्थित एक घर में चोरी कर भाग रहा था। जिसे लोगों ने चोरी के सामान के साथ दबोच लिया था।

शहर के हलीमचौक के निकट घटित घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित लोगों के चंगुल से खगड़ा चपरासी टोला निवासी अंजार पिता सज्जाद को छुड़ा कर अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने सदर अस्पताल में घायल अंजार का इलाज कराने के बाद उसे थाने ले गई। जहां आरोपी के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

किशनगंज :सामान चुरा कर भाग रहे युवक को लोगो ने दबोचा,जमकर हुई पिटाई,पुलिस ने अस्पताल में करवाया भर्ती