किशनगंज :बच्चे पर आवारा कुत्तों ने किया हमला,अस्पताल में भर्ती

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

घर के आंगन में खेल रहे बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों के द्वारा काटे जाने से उसके शरीर पर गहरे जख्म हो गये। बच्चे की चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब पीड़ित को बचाने की चेष्टा की तो कुत्ते उन्हें भी काटने के लिए दौड़े।

आखिरकार परिवार व आसपड़ोस के लोगों ने लाठी डंडे से पीटकर कुत्तों के चंगुल से चार वर्षीय मासूम को छुड़ाया। बहादुरगंज थाना क्षेत्र के चुनीमाड़ी गांव में घटित घटना के बाद इलाके के लोग भयाक्रांत हो गये और कुत्तों की तलाश में जुट गए। इधर परिजनों ने घायल इम्तियाज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई