किशनगंज/संवादाता
शनिवार को किशनगंज परिवहन मित्र कामगार संघ द्वारा CITU के केंद्रीय कमेटी के नेता कां श्यामल चक्रवर्ती को शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया ।मालूम हो कि श्री चक्रवर्ती का 6 अगस्त को निधन हो गया था ।
कामगार संघ के नेता चंचल मुखर्जी एवं संजय कुमार ने बताया कि श्री चक्रवर्ती के निधन से मजदूर वर्ग को अपूर्णीय क्षति पहुंची है क्योंकि उनके द्वारा हमेशा मजदूरों कामगारों के हक के लिए आवाज उठाया जाता रहा है ।

संघ के नेताओ ने श्री चक्रवर्ती के दिखाए मार्ग पर चलने का निर्णय लिया और 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धासुमन अर्पित किया है ।
श्री मुखर्जी ने बताया कि आज के दिन देश भर में अगस्त क्रांति के रूप में कार्यक्रम किया जा रहा है । कार्यक्रम का आयोजन परिवहन मित्र कामगार संघ जिला ईकाई किशनगंज के द्वारा किया गया ।

जिसमें मुख्य रुप से श्री चंचल मुखर्जी,प्रदेश अध्यक्ष,संजय कुमार-जिला अध्यक्ष एवं प्रकाश दास,फनीश चन्द्र दास, पवित्र विश्वास,श्री श्याम गुप्ता, जिला सचिव ,CITU , तथा सैदपुर हक, जिला सचिव ,आटो चालक संघ किशनगंज सहित अन्य नेता मौजूद रहे ।