बिहार/पटना
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सूबे के अलग-अलग जिलों में पिछले 24 घंटे में 3992 नए कोरोना के मरीज मिले है ।जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 75786 पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि राजधानी पटना में 534,पूर्णिया 99,अररिया 106,कटिहार 193 जबकि किशनगंज में 70 नए मरीज मिले है ।बता दे कि राज्य में जैसे जैसे जांच कि संख्या बढ़ रही है, उसी रफ्तार में मरीजों का मिलना भी बढ़ा है । मालूम हो कि बीमारी से बिहार में 400 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है ।

Post Views: 162