किशनगंज :प्रेमी संग फरार शादीशुदा महिला पुलिस के दबाव के बाद लौटी वापस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पूर्व से शादीशुदा और एक बच्चे की मां के अपने आशिक के संग फरार हो जाने का मामला सामने आया है। हालांकि पीड़ित पति के लिखित शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस हरकत मेंआ गई। लगातार बढ़ते पुलिसिया दबाव के बाद पीड़िता अपने दुधमुंहे बच्चे के संग वापस लौट गई।

पुलिस ने उसे ठाकुरगंज बस स्टैंड के समीप से बरामद कर लिया। शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। बताते चलें कि गत 30 मई को ठाकुरगंज थाना क्षेत्र निवासी महिला अपने बच्चे के साथ बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन वह सीतामढ़ी निवासी प्रेमी इंद्रजीत साह के साथ फरार हो गई थी।

किशनगंज :प्रेमी संग फरार शादीशुदा महिला पुलिस के दबाव के बाद लौटी वापस