किशनगंज : चिल्हनियां में मूलभूत सुविधा का आभाव,पुल निर्माण की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/प्रतिनिधि

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश होने से नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है।जिसके कारण नदी पार करने के लिए अब नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित सुहिया घाट पर रेतुआ नदी में पुल नहीं रहने से यहाँ के लोग आज भी आवागमन की समस्या से जूझ रहे हैं।ज्ञात हो कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी सुहिया घाट में एक पुल का निर्माण नहीं हो सकी।जहाँ पूरे देश अमृत महोत्सव मना रहें हैं।

वहीं चिल्हनियां पंचायत की जनता आवागमन की समस्या से जूझ रहें हैं।गौरतलब है कि यहां छह हजार से अधिक की आबादी गुजर बसर कर रही है।फिरभी सरकार यहां के लोगों के लिए रेतुआ नदी में पुल की व्यवस्था नहीं कर रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के समय से ही यहाँ के लोग सुहिया घाट में पुल निर्माण कराने की मांग लगातार सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधियों से कर रहें हैं,लेकिन पुल निर्माण होता ही नहीं है।यहाँ तक कि किसी ने सुहिया घाट में पुल निर्माण कराने को लेकर टिप्पणी भी नहीं कर रहा है।

ऐसे में लगता है कि किसी को सुहिया घाट पर पुल निर्माण को लेकर कोई उत्सुकता नहीं है।सभी के सभी सुहिया में पुल निर्माण को लेकर उदासीन हैं।जिसके कारण आज भी यहाँ के लोग नदी को पार करने के लिए नाव का इंतजार करते हैं।आजादी के 75 वर्ष बाद भी जिस गाँव में सड़क और पुल नहीं बनी हो क्या वहाँ की जनता खुशहाल हो सकते हैं।यह अपने आप में बड़ा सवाल है।

किशनगंज : चिल्हनियां में मूलभूत सुविधा का आभाव,पुल निर्माण की मांग