छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन के आवास पर क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुपौल सांसद दिलेश्वर कामेत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं व आमजनो का अभिवादन किया। जबकि मुस्लिम धर्मालंबियों को बकरीद पर्व की बधाई दी। मौके पर इलाके के कई पार्टी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व आमजन भारी तादाद में मौजूद थे।
इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद श्री कामत, इस्तियाक आलम समेत अन्य अतिथियों का माला पहनाकर कर स्वागत किया। इस मौके पर सांसद ने क्षेत्र भ्रमण अभियान के उदेश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला और लोगों से पार्टी को समर्थन देने की अपील किया। कहा किa सूबे के मुखिया नीतीश कुमार बिहार की चहुमुखी विकास तीव्र गति से करते हुए पूरे सूबे को विकासात्मक रौशनी से जगमगाने में पूर्ण संकल्पित होकर लगे हुए है।
जिसके तहत सड़क से लगभग हर गांव को जोड़ दिया गया है। वही स्वच्छ जल, बिजली, स्कूल आदि का कार्य भी हुआ है। इसके तहत हर गांव पंचायत प्रखंड को स्वच्छ बनाने को लेकर कार्य किया जा रहा है। रेलवे का कार्य को भी गति दी गई है।
इस दौरान सांसद ने लोगों से क्षेत्रीय समस्याओं को भी सुनी।मौके पर मधेपुरा जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इकबाल आलम, सिंहेश्वर प्रखंड प्रमुख सह युवा जदयू नेता इस्तियाक आलम, पंचायत समिति सदस्य मो. नूरुद्दीन, मकसूद मसन, मो हारून, मो पिंकू, मो इंतियाज आदि थे।