कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने पर बैठक में हुई चर्चा ।
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिकस्त देने के लिए शुक्रवार को पटना में 15 गैर भाजपा दलों की बैठक हुई। सीएम आवास पर आयोजित बैठक में राहुल गांधी,लालू प्रसाद यादव,मल्लिका अर्जुन खड़गे,ममता बनर्जी,अरविंद केजरीवाल,भगवंत मान, एम के स्टालिन,शरद पवार,उद्भव ठाकरे ,तेजस्वी यादव,महबूबा मुफ्ती,अखिलेश यादव सहित कई नेता मौजूद थे ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर तीन घंटे से ज्यादा समय से विपक्ष की बैठक चली. बैठक में नीतीश को महागठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हुई है. बैठक की शुरुआत में ही ममता बनर्जी ने नेताओं से महत्वाकांक्षा का त्याग करने की बात करके बैठक का एजेंडा तय कर दिया ।
सूत्रों के मुताबिक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने पर बैठक में चर्चा हुई ।वही सभी दल 2024 में बीजेपी रोकने के लिए एकमत हुए।बैठक में विपक्षी गठबंधन में बेहतर तालमेल के लिए किसी को संयोजक बनाने की आवश्यकता जताई गई।साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के झगड़े को सुलझाने के लिए भी इस बैठक में पहल की गई।नेताओ ने कहा की सभी मतभेद भूल कर हमे एक साथ आना होगा ।
बैठक में आपस में लड़ने से बीजेपी को फ़ायदा होने को लेकर सहमत दिखे तमाम नेता। वहीं विपक्षी दलों की अगली बैठक अगस्त में दिल्ली या शिमला में होने की संभावना है. इसमें सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बात होगी. इस बैठक से विपक्षी दल कितना एकजुट होते हैं यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल भाजपा की पेसानी पर पसीना तो विपक्ष ने ला ही दिया है।