किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ तीन युवाओं को गिरफ्ताऱ किया है। धरमगंज मझिया रोड पर गस्त कर रही टीम ने बंगाल की दिशा से तेजरफ्तार आ रही बीआर 37 एस 8102 नंबर की ग्लैमर बाइक को संदेह के आधार पर रोका। बाइक पर तीन युवक सवार थे।
तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की से कोल्डड्रिंक की बोतल में भरकर रखे 500 एम एल चुलाई शराब बरामद होते ही धरमगंज निवासी धीरज पासवान पिता दुखा पासवान, अनील कुमार चौधरी पिता रामनारायण चौधरी और जयकुमार साह पिता विष्णु साह को गिरफ्ताऱ कर लिया। गिरफ्ताऱ आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 158