किशनगंज ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ी मुजफ्फरपुर रवाना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ी मुजफ्फरपुर के त्रिहुत कॉलेज ऑफ एजुकेशन में होने वाले 34 वे बिहार राज्य स्तरीय ताइक्वांडो क्योरूगी प्रतियोगिता में सब जुनियर वर्ग में आठ , कैडेट वर्ग में चार, जुनियर वर्ग में तीन सिनियर वर्ग में तीन एवं 7 वे बिहार राज्य स्तरीय ताइक्वांडो पूमसे प्रतियोगिया में तीन प्रतिभागी, जिसमें आठ बालिकाएं और ग्यारह बालक टीम कोच आरिफ अंसारी तथा टीम मैनेजर आरती बासकी के नेतृत्व में पूरी टीम रवाना हुई।

किशनगंज खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार साहू, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता शिशिर कुमार दास, सय्यद सिफा हसन, अधिवक्ता एजाज सोहेल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, डॉक्टर मोहतमिम हैदर एवं इंटर उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री परमेश्वर झा ने सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इसकी सूचना जिला ताइक्वांडो संघ के कोच सह-सचिव सादिक अख्तर ने दी।

किशनगंज ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ी मुजफ्फरपुर रवाना