CrimeNews:किशनगंज में महिला की बेरहमी से गला दबाकर हत्या,मृतिका की बेटियों ने पिता और दादा के करतूत से उठाया पर्दा,आरोपी गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पारिवारिक विवाद को लेकर महिला की बेरहमी से पिटाई करने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर देने का मामला सामने आया है। हालांकि पति और ससुराल वालों ने मामले को आत्महत्या का रूप देने का हरसंभव प्रयास किया। लेकिन मृतका की दोनों बेटियों ने अपने पिता और दादा दादी के करतूतों से पर्दा उठा दिया। मौके पर पहुंची टेढ़ागाछ पुलिस ने चरघरिया वार्ड नंबर नौ निवासी आरोपी पति रज्जाक आलम और उसके पिता सरफुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मृतका की सास फरार होने में सफल रही।

जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मृतका शाहीन प्रवीण उर्फ शहंशाह बेगम के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार अररिया जिले के सिकटी थाना क्षेत्र स्थित कुचहा गांव निवासी शाहीन की शादी सात वर्ष पूर्व चरघरिया निवासी रज्जाक के साथ हुई थी। जिससे उसे सानिया और लुसी नामक फूल सी दो बेटियां बेटियां भी है। लेकिन विगत कुछ दिनों से परिवार में क्लेश बढ़ता ही जा रहा था। मामूली विवाद में ही पति और ससुराल वाले शाहीन की पिटाई कर देते थे।

मामले को लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई। लेकिन नतीजा सिफर ही निकला। आखिरकार थक हार कर शाहीन ने पुलिस के समक्ष न्याय की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस द्वारा जांच शुरू करते ही ससुराल वालों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

नाराज पति और ससुराल वालों ने शाहीन की बेरहमी से पिटाई करने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। लेकिन चश्मदीद बेटियों ने आसपड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दे दी। पड़ोसियों की सूचना पर मायके वाले शाहीन के ससुराल पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

CrimeNews:किशनगंज में महिला की बेरहमी से गला दबाकर हत्या,मृतिका की बेटियों ने पिता और दादा के करतूत से उठाया पर्दा,आरोपी गिरफ्तार