किशनगंज /सागर चन्द्रा
एक नशेड़ी युवक ने चाकू से वार कर दुकानदार को घायल कर दिया। शहर के तेघरिया कुम्हार बस्ती में दिनदहाड़े घटित घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने डुमरिया निवासी घायल अभिलाष कुमार पिता गोपाल साह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
वहीं घायल के परिजनों ने बताया कि तेघरिया कुम्हार बस्ती में उनका किराना दुकान है। मंगलवार दोपहर दुकान में माँ अंजुला देवी को बैठाकर वह खाना खाने घर आया था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला नशेड़ी युवक अजीत सोनार दुकान पहुंचा और अंजुला देवी के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। इसी बीच अभिलाष भी दुकान पहुंच गया। अभिलाष ने जब आरोपी को समझाने की कोशिश की तो नशे में धुत्त आरोपी ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ वार किये जाने से अभिलाष गंभीर रूप से घायल हो गया।