किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने 1 बोतल बियर के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल बीयर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी सिलीगुड़ी में व्यापार से संबंधित कार्य निपटा कर रायगंज वापस लौट रहे थे। रास्ते में मौज मस्ती करने के लिए उनलोगों ने एक बोतल बीयर खरीद ली थी।

लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने डब्ल्यूबी 60 एक्स 7329 नंबर की स्कार्पियो वाहन से एक बोतल बीयर बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रायगंज निवासी प्रीतम महतो, सुरजीत कुंडू और गंगा मंडल के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने 1 बोतल बियर के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार ,भेजा गया जेल