भाजपा द्वारा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का किया गया आयोजन,सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा .. सीएम को महिलाओं की चिंता नही सिर्फ अपनी चिंता

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया
बैठक की शुरुआत पंं० दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर, वंदे मातरम् गीत के साथ की गई।

बैठक में मुख्य अतिथि डॉ संजय जायसवाल (सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष), डॉ दिलीप कुमार जायसवाल (विधानपार्षद सह मुख्य सचेतक), सुशील चौधरी (प्रदेश संगठन महामंत्री) उपस्थिति रहे ।सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने की ।

9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में सभी सातों मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं मोर्चा के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष में शुरू की गई योजनाओं का लाभ एवं उनके द्वारा आमजन तक उक्त योजनाओं की विधिवत जानकारी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने जिले के सभी पंचायतों में इस एक माह में घर घर जाकर लोगों से मिलकर जानकारी देने का काम कर रही है ।वही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कहा की मुख्यमंत्री के सामने से महिला का चेन छीन कर बदमाश फरार हो गया लेकिन उसकी चिंता मुख्यमंत्री को नही है और अब नियम बनाया गया है की उस सड़क पर मोटर साइकिल नही चलेंगे ।उन्होंने कहा की सीएम को महिलाओं की चिंता नही है बल्कि अपने सुरक्षा की चिंता है इसी से समझा जा सकता है की बिहार में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है ।

वही सुशील चौधरी ने सभी मोर्चा का गठन मंडल स्तर तक अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया।जबकि विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा की इस तरह का सम्मेलन सभी प्रखंडों में मोर्चा द्वारा करने की आवश्यकता है।सम्मेलन में मुख्य रूप से श्री मनोज सिंह (जिला प्रभारी), हरिराम अग्रवाल,मनीष सिन्हा (महामंत्री), अंकित कोशिक, अनुपमा ठाकुर, शीवलाल सोरेन, प्रमोद चौधरी,दुलालजीत सिंह (सभी विभिन्न मोर्चा अध्यक्ष), ज्योति कुमार सोनु, सुबोध माहेश्वरी, लखविंदर कौर,करण साव,कौशल आनन्द, संजय पासवान ,अरूण यादव, कमलेश शर्मा,जय किशन प्रसाद,कौशल आनंद, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई