कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
कोचाधामन थाने में जनता दरबार का आयोजन किया गया। सीओ व पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित कई मामलों की सुनवाई हुई।
इस संदर्भ में अंचल अधिकारी खालिद हसन ने बताया कि कोचाधामन थाने में आयोजित जनता दरबार में कूट्टी, कोचाधामन,बुआलदाह,तेघरिया पंचायत से भूमि विवाद को लेकर आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा मिले साक्ष्य एवं अन्य दस्तावेजों के आधार पर चार मामलों का निष्पादन किया गया। जनता दरबार पुलिस अवर निरीक्षक दयाकांत पासवान मुंशी नन्द किशोर यादव इत्यादि मौजूद थे।





























