कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के डेरामारी पंचायत के पंचायत सरकार भवन डेरामारी में शुक्रवार की रात चोरी की घटना घटित हुई है।एक सप्ताह के अंदर यहां दो बार चोरी की वारदात घटित हुई है। अज्ञात चोरों के द्वारा उपकरण व भूमि सर्वेक्षण से जुड़े जमीन संबंधित अभिलेख चुरा कर ले गए। एक सप्ताह के अंदर दो बार पंचायत सरकार भवन डेरामारी में हुई चोरी की वारदात पुलिस के लिए चुनौती भरा है।

चोरी की घटना को लेकर पंचायत के मुखिया शाहाबाज आलम ने कोचाधामन थाना में तहरीर दिया है। इससे पहले भी बीते 29 अक्तूबर 2022 एवं चार जून 2023 को भी पंचायत सरकार भवन में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।इस संदर्भ में पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम पंचायत सचिव बलदेव प्रसाद साह ने बताया कि शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने पंचायत सरकार भवन के पश्चिमी छोड़ का ग्रिल का ताला को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया।
चोरों ने एक एक कर मुखिया कार्यालय,पंचायत सचिव,विकास मित्र कार्यालय,लाइब्रेरी कक्ष समेत अन्य कक्ष के दरवाजे का कुंडी तोड़कर सोलर लाइट, बैटरी, पंखा, प्रिंटर, कुर्सी, भूमी सर्वेक्षण से जुड़े दस्तावेज इत्यादि सामग्री चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है।