कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के दो नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन और एक सड़क एवं एक पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
मंगलवार की शाम सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत कमलपुर पंचायत के ढोल डूब्बा में नवनिर्मित पीसीसी सड़क,बुआलदाह पंचायत के अनारकली गांव में पीएमजीएसवाई के तहत नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन एवं बुआलदाह पंचायत के बुआलदाह तालबाड़ी से बुआलदाह जाने वाली सड़क एवं झांटी बाड़ी के निकट धार में पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से कई गांव की एक बड़ी आबादी लाभांवित होंगे।
उन्होंने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि अब तक 54 जगहों पर विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया है । इस मौके पर कमलपुर पंचायत के मुखिया अबू सलमान बुआलदाह पंचायत के मुखिया मु अबू नसर, पैक्स अध्यक्ष जूनेद आलम, कमलपुर पंचायत के पूर्व उप मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद गनी पूर्व पंचायत समिति सदस्य अब्दुल कादिर,राजद प्रखंड अध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रवेज आलम,अजमल हुसैन,नूरुल हक, सादिक आलम,आरिफ हुसैन, फिरोज आलम, जियाउल हक, हासिम अंसारी,मोफीज आलम,नूरसेद आलम,नवाब जफर,अजफर अंजूम, शाहनवाज हैदर, आसिफ आलम, शाहनवाज आलम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।