पटना:हज 2023 के लिए दुआईया मजलिस कार्यक्रम का आयोजन हुआ, राज्य एवम मुल्क की सलामती के लिए की गई दुआ 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क :हज भवन पटना में हज 2023 के लिए दुआईया मजलिस कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम में राज्य एवं मुल्क की सलामती के लिए सभी के द्वारा दुआ की गई। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा ख़ान, मंत्री आपदा प्रबंधन शाहनवाज आलम,  मंत्री इसराइल मंसूरी के साथ साथ महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद रहे।

जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा की बुधवार से  आजमीन ए हज का परवाज़ गया से शुरू होगा।श्री आलम ने बताया कि हज यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो उसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने कई अहम निर्देश दिए है साथ ही हज यात्रियों को शुभकामनाएं दी हैं।

पटना:हज 2023 के लिए दुआईया मजलिस कार्यक्रम का आयोजन हुआ, राज्य एवम मुल्क की सलामती के लिए की गई दुआ