किशनगंज /प्रतिनिधि
कोचाधामन के एक व्यक्ति को गूगल से बैंक का कस्टमर केयर नंबर ढूंढना महंगा पड़ गया। दरअसल कोचाधामन के बोहिता पोस्ट निवासी जकी अनवर पिता मोफिज आलम ने कोचाधामन क्षेत्र के किसी एटीएम बूथ से 25 अप्रैल को 50 हजार रुपए निकासी के लिए गए थे ।
एटीएम से बारी बारी से 10 हजार कर निकाल रहा था चार बार मे 40 हजार निकाल लिया लेकिन पांचवा बार मे एटीएम से 10 हजार रुपए कट गया रुपया नहीं निकला। जिसके बाद पीड़ित ने कस्टमर केयर में रुपया कटने की शिकायत की तो कस्टमर केयर ने बताया 5 दिन बाद रुपया वापस आ जाएगा लेकिन 2 मई तक रुपया वापस नहीं आने पर दोबारा गूगल से सर्च कर कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर फोन किया तो उधर से बातों बातों में उलझा कर ठगो ने अपने विश्वास में ले लिया।
फिर रुपया वापस के नाम पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवाएं डाउनलोड होते ही भरोसे में लेने के लिए साइबर ठग ने पीड़ित के एटीएम से कटे 10 हजार रुपए वापस कर दिया और बातों में उलझा कर रखा इसी दौरान उनके बैंक खाते से 1 लाख 10 हजार रुपए कटने का मैसेज आया तो उन्होंने ठग से पुछा मेरे खाते से रुपया कट गया है तो उन्होंने कहा आप के खाते से नहीं किसी और के मैसेज चला गया है लेकिन जब उन्होंने फोन रखा तो देखा अकाउंट से पूरे पैसा उड़ा लिया है।
घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति किशनगंज पहुंच कर कैलटेक्स चौक स्थित एक्सीस बैंक शाखा मे शिकायत करने पहुंचे तो बैंक कर्मियों ने बोला इसकी शिकायत थाना में करे। जिसके बाद लिखित आवेदन सदर थाने में देकर शिकायत दर्ज करवाया है।वहीं मामला दर्ज होते हैं पुलिस मामले के जांच में जुट गई हैं और जल्द साइबर ठगों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।





























