किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया मामला टाउन थाना क्षेत्र के किशनगंज बहादुरगंज पथ पर कदम रसूल के नजदीक की है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक अपनी बहन से मिलकर आ रहा था उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया ।
जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया मृतक युवक की पहचान चाकुलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बारोडीहा निवासी अरविंद के रूप में हुई है घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच चुके जहां परिजनों के करुण चित्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया ।
मृतक के परिजन ने बताया युवक अपने बहन से मिलकर घर वापस आ रहा था उसी दौरान यह हादसा हुआ है ।वही एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि लगातार इस सड़क पर हादसे हो रहे हैं ऐसे में प्रशासन को सभी चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की जरूरत है ताकि रफ्तार पर ब्रेक लगाया जा सके । घटना की सूचना पुलिस को दी गई है जिसके बाद सदर अस्पताल पहुंची पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है
