किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। बाइक सवार दोनों आरोपी बंगाल से शराब खरीद कर किशनगंज के रास्ते अररिया जा रहा था। लेकिन रामपुर चेकपोस्ट पर टीम को चेकिंग करता देखकर दोनों ग्रामीण रास्ते के सहारे भागने लगा।
लेकिन टीम ने बिलायतीबाड़ी कब्रिस्तान के समीप उन्हें दबोच लिया। बीआर 38 एई 4199 नंबर की ग्लैमर बाइक की तलाशी लेने पर 180 एम एल के 35 टेट्रा पैक शराब बरामद कर अररिया निवासी मो.सुफियान और मो.महबूब को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

























