किशनगंज :अलग अलग कारवाई में शराब के साथ पांच लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने अलग अलग कारवाई में शराब के साथ 5 लोगो को गिरफ्तार किया है। एमजीएम रोड पर गस्त कर रही टीम ने संदेह के आधार पर बंगाल की दिशा से आ रही बीआर 37 बी 5773 नंबर की होंडा हंक बाइक को रोका तलाशी लेने पर बाइक से एक लीटर चुलाई शराब बरामद कर धरमगंज निवासी चंदन सिंह और डुमरियाभट्टा निवासी बिट्टू कर्ण को गिरफ्तार किया गया।

जबकि दूसरी कारवाई में शराब के साथ कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने दालकोला की दिशा से आ रही डब्ल्यूबी 12 एवी 9751 नंबर की हुंडई वर्ना कार की तलाशी ली। कार से 375 एम की बोतल से 200 एम एल विदेशी शराब बरामद किया गया। मौके पर ही जांच किये जाने पर कार सवार सिलीगुड़ी निवासी अनुकूल बर्मन, फालाकाटा निवासी शंकर गोप और तिलजला कोलकाता निवासी प्रताप लोध को शराब के नशे में पाये जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार पांचों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शनिवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :अलग अलग कारवाई में शराब के साथ पांच लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल