छातापुर(सुपौल)। सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखंड के रामपुर स्थित पनोरमा नगर के पनोरमा पब्लिक स्कूल में शनिवार को विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओ द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।वही छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गाने पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.जिससे कार्यक्रम के दर्शक दीर्घा में बैठे लोगो ने तालियो कि गड़गराहट से कार्यक्रम में चार चांद लग गया।

मौके पर नृत्य प्रस्तुत करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओ के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था। जिसमें विश्व के अलग-अलग नृत्यों की शैलियां यथा-सालसा,टैंगो,टैप,कथक,कन्टेंपररी,हिप-हाॅप आदि की प्रस्तुति दी।

इसके साथ ही पनोरमा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण झा ने छात्र-छात्राओ को अंतराष्ट्रीय नृत्य दिवस के विषय में ज्ञान-वर्धन किया।जबकी कार्यक्रम का संचालन नृत्य शिक्षक कुन्दन सिंह व अध्यापिका वंदना कुमारी व सिम्मी कर रही थी।
वही विद्यालय परिवार के ओर से प्रधानाचार्य अरूण झा,सत्यैन्द्र सिंह,मो. तौसिफ हुसैन,नीतीश झा,गुलजारी मिश्र,राहुल कुमार झा,नीरज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।।