महिला के गले से सोने का चेन छीन फरार हुए बाइक सवार बदमाश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने का चेन छीन लिया। पूरबपाली रोड निवासी निहार राय शनिवार शाम सब्जी खरीद कर अपने घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर चेन छीन लिया और फरार हो गया।

घटना के बाद उन्होंने शोर भी मचाया लेकिन तब तक बदमाश बंगाल की दिशा में फरार हो गया था। बहरहाल पीड़िता की लिखित शिकायत के बाद टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

महिला के गले से सोने का चेन छीन फरार हुए बाइक सवार बदमाश