किशनगंज /सागर चन्द्रा
मानव व्यापार पर रोक लगाने के लिए समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। आरपीएफ थाना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर बीएम धर ने की।
इस दौरान मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए आपसी समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया। बैठक में मौजूद चाइल्ड लाइन के सदस्यों, स्टेशन प्रबंधक, रेल पुलिस के पदाधिकारियों, रेलवे सहायक सहित अन्य रेल कर्मियों ने भी अपने विचार रखे और सूचनाओं के आदान प्रदान का निर्णय लिया।
इस मौके पर इंस्पेक्टर ने कहा कि मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए रेलवे कटिबद्ध है। पकड़े जाने पर धंधे में लिप्त लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाऐगा।
Post Views: 187