रिपोर्ट :रितेश रंजन
पिछले 24 घंटे में कटिहार के बरारी प्रखंड में अपराधियों द्वारा गोली मारकर दो लोगों की हत्या की जा चुकी हैं । कटिहार के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैसागोविंदपुर पंचायत के कुंडा राही में अज्ञात अपराधी द्वारा एक 36 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मो रहीम अपने कुछ दोस्तों के साथ घर से करीब एक किलोमीटर दूर कुंडा राही कारी कोशी नदी के किनारे गया हुआ था वहीं उनकी हत्या कर दी गईं अपराधियों द्वारा गोली मृतक के सर पर मारी गईं हैं ।
मृतक मोहम्मद रहीम मजदूरी का काम करता था और उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं ।घटना की सूचना मिलते ही सेमापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया ।वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और प्रशासन से अपराधी के जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं ।