अररिया :जिला भर के सभी शक्ति केंद्रों पर किया जाएगा मन की बात का सजीव प्रसारण – सांसद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :बिपुल विश्वास 

30 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  के मन की बात के सौवें संस्करण को ऐतिहासिक बनाने के लिए देश भर में भाजपा द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, अररिया में भी इस कार्यक्रम के ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला भाजपा परिवार द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है,

इस बाबत सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  के मन की बात कार्यक्रम आज देश की आवाज बन चुका है, जन –जन की सोच में बदलाव लाने वाले इस कार्यक्रम से देशवासियों में नई उर्जा का संचार हुआ है, स्वच्छता अभियान को सामुहिक ताकत मिली, पर्यावरण संरक्षण एक आंदोलन बना, घरेलू पर्यटन को बढ़ावा मिला है, जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है, करोना प्रबंधन में सहायता मिली है, ऐसे अनेकों उदाहरण है जो मन की बात कार्यक्रम को विशेष और प्रेरणादायी बनाता है,

आज हिंदुस्तान के 94 प्रतिशत लोग मन की बात के विषय में जानते हैं, आईआईएम रोहतक के सर्वे के अनुसार देश के लगभग 80 करोड़ लोग लगातार मन की बात कार्यक्रम सुनते है, हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विश्व के अकेले ऐसे नेता है, जो बीते 9 सालों से लगातार मन की बात कार्यक्रम के जरिए जनसंवाद कर रहे है, विश्व के इतिहास में आज से पहले ऐसी उपलब्धि वाला कोई नेता नहीं हुआ।

उन्होंने कहा मैं अररिया जिला के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वो अपने – अपने नजदीकी शक्ति केंद्र पर जाकर मन की बात कार्य़क्रम को सुनें, इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला भाजपा परिवार अररिया द्वारा रविवार को सुबह 11 बजे हर शक्तिकेंद्र पर लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है ।

अररिया :जिला भर के सभी शक्ति केंद्रों पर किया जाएगा मन की बात का सजीव प्रसारण – सांसद