टेढ़ागाछ /किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत भोरहा पंचायत के वार्ड संख्या 5 में सड़क किनारे सटे कल्भर्ट को मिट्टी से भर कर कलवर्ट को जाम कर दिया गया था। जिसे लेकर ग्रामीणों ने विगत कुछ दिनों से अंचल अधिकारी अजय चौधरी को आवेदन देकर अवगत कराया था। अंचल अधिकारी अजय चौधरी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को टेढागाछ थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला एवं अन्य पुलिस के साथ कल्भर्ट के मुह से मिट्टी हटवाया और साथ ही इस तरह के गैरकानूनी कार्य को नहीं करने की हिदायत दी।
ग्रामीण कुमुद बोसाक ने बताया कि गांव नदी किनारे होने से बाढ का पानी हर साल हमारे गांव में प्रवेश कर जाता है और एक कल्भर्ट ही है।जिसके सहारे पानी गांव से बाहर निकलता है, लेकिन गांव के ही कुछ व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से कलवर्ट के मुँह को मिट्टी डालकर जाम कर दिया गया था।
प्रशासन के द्वारा किये गये इस कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की है। सीओ अजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जेसीबी चलकर कलवर्ट से मिट्टी हटा दिया गया है।